राजकीय महाविद्यालय बरवाला में मेगा जॉब फेयर तीन को

रवाला|राजकीय महाविद्यालय में 3 नवंबर को एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करवाना। उनको साक्षात्कार देने की कला से अवगत कराना और स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए परामर्श देना रहेगा। इस जॉब फेयर में करीबन 35 कंपनियां भाग लेंगी जोकि छात्र छात्राओं का साक्षात्कार आयोजित करेंगी।

हिसार में रोडवेज बस ड्राइवर ने किया सुसाइड:सुबह कमरे से बाहर आई थी पत्नी; थोड़ी देर बाद पहुंची तो फंदे पर लटका मिला

रोजगार मेले में छात्रों को उत्पाद बेचने व त्योहारों को मनाने के लिए उनकी रुचि के अनुसार स्टाल प्रदान की जाएगी। डॉ. आर्य ने कहा मेगा जॉब फेयर में महाविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थी जो अब उद्यमी के रूप में कार्य कर रहे हैं और बरवाला के प्रमुख उद्यमी जो समाजसेवा के कार्यो में शामिल हैं, उनको सम्मानित किया जाएगा। पंजीकरण के लिए एक लिंक बना दिया गया है जिस पर विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved