लिफ्ट मांगकर बाइक, फोन व पैसे छीनने के मामले में दो भाई गिरफ्तार

अग्रोहा पुलिस ने लिफ्ट मांग कर बाइक, मोबाइल फोन और पैसे छीनने के मामले में दो आरोपियों में नंगथला वासी वेद प्रकाश उर्फ वेदु और गंगाराम उर्फ तन्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में थाने पर 5 सितंबर को मामला अंकित था। उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपी श्यामसुख वासी सुरेंद्र से मोटरसाइकिल पर लिस्ट मांगी व उसका मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 7 हजार रुपए छीन कर भाग गए। मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने के बाद इन्होंने मोटरसाइकिल को झाड़ियों में फेंक दिया। जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना अग्रोहा में गांव श्यामसुख वासी सुरेंद्र की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया था। शिकायत में उसने बताया था कि 14 अगस्त को वह किसी काम से अग्रोहा मेडिकल आया था और वापस जाते समय दो अनजान व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी और रास्ते के मोटरसाइकिल रुकवा जबरदस्ती मोटरसाइकिल, फोन और रुपए छीन लिये। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बस स्टैंड परिसर से यात्री का मोबाइल फोन और पैसे चोरी के मामले आरोपी महिला हनुमानगढ़ वासी ललिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना शहर में मुकदमा दर्ज किया था। मुख्य सिपाही विजय ने बताया कि आरोपी महिला ने बस स्टैंड हिसार पर फतेहाबाद जाने वाली बस में भोजराज वासी रविंद्र का मोबाइल फोन और एक हजार रुपए चोरी किए थे।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon