
फतेहाबाद के गांव बड़ोपल स्थित केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल परिसर में सांप निकल आया। उस समय कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। परिसर में मौजूद बच्चों में भय का माहौल बन गया। बाद में सांप टूटे पेड़ के नीचे छुप गया। इसी बीच प्रिंसिपल ने स्टाफ सदस्यों को बच्चों को ऊपर की बिल्डिंग पर भेजने के निर्देश दिए।
फिर स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया। इसके बाद स्नेक कैचर पवन जोगपाल स्कूल में पहुंचे और बेहद सावधानी बरतते हुए सांप को पकड़ लिया। पकड़े गए सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। पवन जोगपाल के अनुसार, वहां दो सांप की सूचना थी, जिनमें से एक सांप पकड़ लिया है। दूसरा सांप शायद स्कूल परिसर से खुद ही निकल गया।
स्नैक कैचर बोले, आम भाषा में यह घोड़ा पछाड़
स्नेक कैचर पवन जोगपाल ने बताया कि पकड़ा गया सांप इंडियन रेड स्नेक है, जिसे आम भाषा में घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता है। यह बेहद फुर्तीला और तेज मूवमेंट करने वाला सांप होता है। मगर यह सांप ज्यादातर मामलों में विषहीन होता है।
बारिश के दिनों में इस तरह सांप बिलों से बाहर निकल आते हैं। हालांकि, इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता नजर आई।
प्रिंसिपल बोले- मैं तो बाहर गया हुआ था
इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल दयानंद ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वह तो रेवाड़ी गए हुए थे। उन्हें सूचना मिली कि स्कूल में सांप निकला है। इस पर टीचर्स को तुरंत बच्चों को ऊपरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बाद में स्नैक कैचर को बुलाकर सांप पकड़वाया गया। चिंता की कोई बात नहीं है।