हिसार में हेलिकॉप्टर में घुमाए माता-पिता:रोडवेज कंडक्टर बहू को इसमें लाना चाहता था, न ला पाने पर उड़ा था मजाक

हिसार के नंगथला में हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान। - Dainik Bhaskar
हिसार के नंगथला में हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान।

हरियाणा के हिसार में रोडवेज के कंडक्टर ने शुक्रवार को बुजुर्ग माता-पिता को हेलिकॉप्टर में सैर कराई। हेलिकॉप्टर ने गांव के सरकारी स्कूल में बने हेलीपैड से उड़ान भरी। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान हेलिकॉप्टर से गांव नंगथला में फूलों की वर्षा की गई।

ग्रामीण सुबह से ही हेलिकॉप्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। धुंध पूरी तरह से छंटने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब हेलिकॉप्टर गांव पहुंचा। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।

हिसार के नंगथला गांव के स्कूल में बने हेलीपैड से हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान।
हिसार के नंगथला गांव के स्कूल में बने हेलीपैड से हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान।

पहले बहू को हेलिकॉप्टर में लाना था
हिसार के अग्रोहा खंड के गांव नंगथला के सतबीर सिंह हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर हैं। पिछले महीने उसके बेटे विकास की शादी थी। उसकी इच्छा थी कि उसकी पुत्रवधू हेलिकॉप्टर में आए। इसको लेकर उसने तैयारी की। हेलिकॉपटर की बुकिंग के लिए एडवांस पैसे भी जमा कराए, लेकिन पूरे प्रयास के बावजूद वह हेलिकॉप्टर नहीं ला सका।तब तक पुत्रवधु के हेलिकॉप्टर में लाने की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। हेलिकॉप्टर न आने पर सतबीर के परिवार की जग हंसाई हुई।

हेलिकॉप्टर के लिए टेंट मालिक को दिए थे एडवांस पैसे
सतबीर ने बताया कि ये बात उसके मन में बैठ गई थी कि हेलिकॉप्टर न आने से उसका मजाक बनाया गया है। उसने टेंट हाउस के मालिक के माध्यम से हेलिकॉप्टर की बुकिंग करवाई थी। टेंट वाले को हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए कुछ पैसे एडवांस दिए थे, लेकिन टेंट वाला उसके बावजूद भी हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं करवा सका। बेटे विकास की शादी में पुत्रवधू को हेलिकॉप्टर में लाने की इच्छा उसके मन में ही रह गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी।

15 दिसंबर को थी बेटे की शादी
15 दिसंबर को सतबीर के बेटे विकास की शादी थी। नंगथला गांव से बारात फतेहाबाद के गांव बिघड जानी थी। वहां से दुल्हन को हेलिकॉप्टर में बैठाकर लाना था। आसपास के गांवों के लोग हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने और गांव में हेलिकाप्टर से फूलों की वर्षा देखने के लिए बाट जोहते रहे, लेकिन हेलिकॉप्टर नहीं आया। तब दूल्हा दुल्हन को कार से गांव लाया गया। तब सतबीर का मजाक भी बनाया गया।

related news

  • +91 12345-67890
  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon