
कोर्ट ने अपने फैसले में आसाराम को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा जाएगा। इस दौरान उसके साथ एक एसपी रैंक के अधिकारी और चार पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे। अस्पताल में इलाज के दौरान ये सभी आसाराम के साथ ही रहेंगे। इलाज हो जाने के बाद उन्हें फिर वापस जेल लाया जाएगा। बता दें कि, आसाराम लंबे समय से जेल में बंद है। कई बार उनकी बेल अपील को खारिज किया जा चुका है।
बीते साल जेल के अंदर ही आसाराम का आयुर्वेदिक इलाज करने का फैसला सुनाया गया था। आसाराम की तरफ से आयुर्वेदिक इलाज से कोई फायदा ना होने के कारण बाहर इलाज कराने की अनुमित मांगी गई थी। वहीं जोधपुर हाईकोर्ट ने उनकी अनुमति को स्वीकार करते हुए मुंबई में इलाज कराने की इजाजत दे दी है।