Hisar News: हिसार में खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजलीघर बनेंगे हाईटेक

हिसार। खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के ग्रामीणों को अब बिजली कटों से नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि बिजली निगम ने उपरोक्त सब-स्टेशनों को 33केवी स्टेशन बनाने पर मुहर लगा दी है, जिस पर काम शुरू हो चुका है। प्रथम फेज में खेदड़, कालीरावण, राजली के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन के रूप में हाईटेक बनाया जाएगा।
दूसरे चरण में लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए बिजली निगम ने उपरोक्त बिजली घरों को हाईटेक बनाने के लिए सभी दस्तावेज संबंधित कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इस काम को संबंंधित ठेकेदार को अलॉट कर दिया है। बता दें कि इन गांवों के ग्रामीणों ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से गुहार लगाई थी, जिस पर इन गांवों को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई देने के लिए हाइटेक बनाने का फैसला लिया है।
यह होता है अत्याधुनिक उपकरण बे
बे अर्थात (BAY) हाईटेक उपकरण होता है, जोकि दो हाई वोल्टेज की तारों को जोड़ने का काम करता है ताकि बिना किसी दिक्कत के संबंधित क्षेत्र को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई दी जा सकें। ये हाईटेक उपकरण बीच की कड़ी का काम करते हैं, जोकि शार्ट-सर्किट जैसे हादसों से बचाने का काम भी करता है।

खेदड़, कालीरावण, राजली, लोहारी रागो, ढंढेरी, धांसू व मिर्जापुर के बिजली घरों को 33केवी स्टेशन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिन्हें बे अर्थात (BAY) हाईटेक उपकरण से जोड़ा जाएगा। इससे बिजली सप्लाई निर्विरोध उपरोक्त गांवों को दी जा सकेगी। इसकी मदद से बिजली कटों से भी निजात मिलेगी। – ओमबीर, एसई, हिसार सर्कल, बिजली निगम

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon