भिवानी में आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक:लघु सचिवालय में एक साथ कई कैंडिडेट पहुंचे; जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोर्चा संभाला

भिवानी में गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक था। नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते बवानीखेड़ा विधानसभा और भिवानी विधानसभा क्षेत्र से एक साथ कई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचे। प्रत्याशियों के साथ ही भारी संख्या में उनके समर्थक लघु सचिवालय परिसर पहुंचे।

लघु सचिवालय परिसर में एक साथ कई सारे कैंडिडेट पहुंचे। - Dainik Bhaskar
लघु

सूचना मिलते ही डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तुरंत प्रभाव से अपने कार्यालय से बाहर आए और भीड़ को खदेड़ने के लिए खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने परिसर में खड़े लोगों को वहां से उचित दूरी पर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान के लिए प्रत्याशी के अलावा केवल चार व्यक्ति ही अंदर जा सकते हैं। नामांकन पत्र कक्ष के आसपास भीड़ नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान बवानी खेड़ा से भाजपा प्रत्याशी कपूर सिंह वाल्मीकि के साथ समर्थकों की काफी भीड़ आई थी। इस दौरान भाजपा के युवा नेता मुकेश गौड़ नामांकन रूम में दाखिल होने लगे तो पुलिस कर्मचारियों ने बाहर कर दिया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझाया।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon