हिसार में शराब से भरी गाड़ी लूटने वाले तीन काबू:पिस्तौल दिखाकर की वारदात, गोदाम लेकर जा रहा था ड्राइवर

हरियाणा के हिसार जिला पुलिस ने शराब से भरी आयशर गाड़ी लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सूर्य नगर के रोहित उर्फ गिन्नी, साहिल उर्फ लिंदू और न्यू मॉडल टाउन का परमदीप शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

तीनों युवकों से पूछा गोदाम का पता

घटना 20 जनवरी की रात की है, जब कलिंगा भिवानी के संदीप कुमार कुटेल, करनाल से शराब की खेप लेकर हिसार इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम की तरफ जा रहा था। आधी रात के बाद गोदाम न मिलने पर उसने रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से गोदाम का पता पूछा। आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर न केवल शराब से भरी आयशर गाड़ी छीन ली, बल्कि पीड़ित का मोबाइल और 5 हजार की नकदी भी लूट ली।

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात सेक्टर 27/28 क्षेत्र से लूटी गई शराब की गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

related news

  • +91 12345-67890
  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon