बरवाला में स्कूटी ने महिला को मारी टक्कर:बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, 5 दिन बाद राइडर पर केस दर्ज

हिसार जिले के बरवाला में एक अस्पताल जाते समय एक तेज रफ्तार स्कूटी ने गांव खेदड़ के तखपति (उम्र 70 वर्ष) को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला अब भी बयान देने की हालत में नहीं है और बरवाला पुलिस ने 5 दिनों बाद अज्ञात स्कूटी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी।

ड्राइवर मौके से फरार

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव खेदड़ की गरिमा ने बताया कि 27 मार्च को वह अपनी दादी तखपति कान की दवाई लेने के लिए बरवाला के टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचे थे। तेज गति से आ रही एक ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी ने तखपति को टक्कर मारी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गरिमा ने अपनी दादी को संभाला और आसपास के लोग भी उनकी मदद के लिए पहुंचे।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

दो अज्ञात लोग जिन्हें पहचान नहीं किया जा सका, ने घायल तखपति को अस्पताल ले जाया। गरिमा ने अपने पापा को फोन किया और हादसे की जानकारी दी। घायल तखपति का इलाज जिंदल अस्पताल हिसार में चल रहा है। गरिमा ने थाना बरवाला में बयान दर्ज कराया है। जिसमें उसने स्कूटी राइडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है।

घटना के 5 दिन बाद गरिमा की शिकायत पर पुलिस ने मामले में लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ धारा 281 और 125(a) के तहत मामला दर्ज किया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved