Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

दौलतपुर गांव में मामा-भांजे से मारपीट:खेत में गेहूं की फसल संभालने गए थे, भाई-भाभाी व भतीजे ने किया गंडासे से हमला

 दौलतपुर गांव में पौने तीन एकड़ जमीन को लेकर चली आ रही रंजिश में एक महिला समेत तीन लोगों ने मामा-भांजे पर गंडासे से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस टी
मौके पर पहुंची पुलिस टी

पौने तीन एकड़ जमीन नाम करने पर हुआ झगड़ा

उकलाना पुलिस को दी शिकायत में दौलतपुर गांव निवासी सतीश कुमार खेती करता है। उसने बताया कि, वह दो भाई और तीन बहन हैं, सभी शादीशुदा हैं। सतीश गांव गें ही रहता है, जबकि उसका बड़ा भाई अनूप परिवार समेत खेतों ढाणी में रहता है। सतीश के पिता की पौने सात किले जमीन है, जिसमें से 2 एकड़ जमीन बड़े भाई अनूप को दे रखे है और 2 एकड़ जमीन सतीश को दी गई है। बाकि जमीन पिता के नाम थी। सतीश की तीनों बहन दर्शना, सुनीता व कौशिल्या का भात, छुछक आदि सभी रस्मों को सतीश और उसके पिता ने अपने खर्च से किया। सतीश ने बताया कि उसकी तीनों बहनें उसके घर ही आती जाती हैं और पिता भी साझे में रहते हैं।

गेहूं के खेत संभालने आया था

सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि, जो जमीन पिता व बहनों के हक में थी, वह पौने तीन एकड़ जमीन उसके पिता ने उसके नाम कर दी। इसी रंजिश के कारण उसके परिवार को बड़ा भाई अनूप, उसकी पत्नी दर्शना व भतीजा प्रदीप काफी समय से परेशान करते आ रहे है। शुक्रवार की रात करीब साढे़ 10 बजे सतीश और उसका भांजा योगेंद्र व गोपाल स्कूटी पर सवार होकर गेहूं की फसल संभालने गए।

आरोप है कि, खेतों में उसके बड़े भाई अनूप, भाभी दर्शना व भतीजे प्रदीप ने सतीश पर गंडासे व अन्य धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बीच बचाव कराने आए उसके भांजे योगेंद्र व गोपाल पर भी हमला करके घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट की सूचना दिए जाने पर सतीश की पत्नी किरणबाला भी वहां पर आ गई। आरोपियों ने किरणबाला के साथ भी मारपीट की। इस दौरान मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घायलों को सीएचसी बरवाला में भर्ती कराया गया है।

Spread the love