Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

विनेश ने 3 घंटे कुश्ती के 2 ट्रायल रोके:ओलिंपिक से पहले 53KG में दोबारा ट्रायल की मांग थी; अब 2 कैटेगरी में लड़ रहीं

पटियाला के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के सेंटर में चल रहे नेशनल विमेंस रेसलिंग ट्रायल्स के दौरान करीब तीन घंटे तक ड्रामा चला। यहां स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने करीब तीन घंटे तक महिलाओं की 50 KG और 53 KG वेट कैटेगरी के ट्रायल शुरू नहीं होने दिए। विनेश के इन दोनों वेट कैटेगरी में हिस्सा लेने पर सहमति बनने के बाद दोपहर 1:30 बजे ट्रायल्स शुरू हो सके।

नेशनल ट्रायल्स के दौरान कुश्ती लड़तीं विनेश फोगाट। - Dainik Bhaskar
नेशनल ट्रायल्स के दौरान कुश्ती लड़तीं विनेश फोगाट।

विनेश अधिकारियों से 53 KG वेट कैटेगरी के आखिरी ट्रायल ओलिंपिक से ठीक पहले दोबारा कराने का लिखित आश्वासन या फिर दोनों वेट कैटेगरी में लड़ने की इजाजत देने की मांग कर रही थीं। दोबारा ट्रायल कराने के पीछे विनेश का कहना था कि अगर WFI के हाथ में फिर कमान आ गई, तो चयन नीति बदल सकती है। बाद में एडहॉक बॉडी ने उन्हें दोनों कैटेगरी में लड़ने की इजाजत दे दीI

IOA द्वारा गठित एडहॉक बॉडी पहले ही कह चुकी है कि 53 किलो वर्ग के लिए अंतिम ट्रायल होगा, जिसमें इस भारवर्ग के शीर्ष 4 पहलवान उतरेंगे। ट्रायल के विजेता को अंतिम से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

विनेश को डर है कि WFI उनकी जगह अंतिम पंघाल को भेज देगा
पटियाला में मौजूद एक कोच ने भास्कर को बताया कि विनेश सरकार से आश्वासन चाहती थीं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर WFI के हाथ में फिर कमान आ गई, तो चयन नीति बदल सकती है और 53 KG से पहले कोटा हासिल कर चुकी अंतिम पंघाल को भेजा जा सकता है, पर सरकार दखल नहीं दे सकती।

विनेश फोगाट नेशनल ट्रायल्स के दौरान दो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं।
विनेश फोगाट नेशनल ट्रायल्स के दौरान दो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं।

दो कैटेगरी में हिस्सा ले रहीं विनेश, ऐसा पहली बार
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुआई करने वाली विनेश दो वेट कैटेगरी (50 और 53 KG) में हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक पहलवान किसी पूरे टूर्नामेंट में एक साथ दो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रहा है। आमतौर पर ट्रायल में पहलवान एक वेट कैटेगरी में हारने के बाद दूसरी वेट कैटेगरी की कुश्ती लड़ लेता था।

विनेश के विरोध में आए पहलवान
विनेश के दो वेट कैटेगरी में खेलने से 50 KG में हिस्सा लेने वाली कई पहलवान विरोध करने लगीं। एक पहलवान ने कहा- ‘हम ढाई घंटे से इंतजार कर रहे हैं।’ विनेश ने लिखित आश्वासन के साथ 50 KG और 53 KG दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी, जिससे अजीब स्थिति बन गई थी।

अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के बाद वेट कम किया
पहले विनेश 53 KG में उतरती थीं, लेकिन इस कैटेगरी से अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण विनेश ने अपना भारवर्ग कम किया।

एक दिन पहले हारे थे बजरंग और दहिया

एक दिन पहले सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और रवि दहिया पुरुषों के नेशनल ट्रायल्स के सेमीफाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गए हैं

Spread the love