Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

जेल में बंद आसाराम को मिली बड़ी खुशखबरी, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

रेप केस में जेल में बंद आसाराम को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आसाराम को मुंबई में इलाज करवाने की इजाजत दे दी है। जोधपुर हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमा माथुर की खंडपीठ ने ये फैसला सुनाया है। कोर्ट में आसाराम की तरफ से अपील की गई थी कि वह लंबे समय से बीमार हैं और जेल में इलाज सही ठंग से नहीं हो पा रहा है। उसे इलाज के लिए बाहर भेजा जाए। इस अपील पर फैसला सुनाते हुए खंडपीठ ने मुंबई में आसाराम का इलाज करवाने का फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने अपने फैसले में आसाराम को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा जाएगा। इस दौरान उसके साथ एक एसपी रैंक के अधिकारी और चार पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे। अस्पताल में इलाज के दौरान ये सभी आसाराम के साथ ही रहेंगे। इलाज हो जाने के बाद उन्हें फिर वापस जेल लाया जाएगा। बता दें कि, आसाराम लंबे समय से जेल में बंद है। कई बार उनकी बेल अपील को खारिज किया जा चुका है।

बीते साल जेल के अंदर ही आसाराम का आयुर्वेदिक इलाज करने का फैसला सुनाया गया था। आसाराम की तरफ से आयुर्वेदिक इलाज से कोई फायदा ना होने के कारण बाहर इलाज कराने की अनुमित मांगी गई थी। वहीं जोधपुर हाईकोर्ट ने उनकी अनुमति को स्वीकार करते हुए मुंबई में इलाज कराने की इजाजत दे दी है।

Spread the love

Better when you’re a Member