
रोहतक जिले में हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शनिवार शाम को ट्यूशन पढ़कर स्कूटी पर चाचा के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में स्कूटी पिकअप से टकरा गई। मृतक बच्चे की पहचान 9 वर्षीय मन्नत के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। आज उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के अशोक विहार निवासी साहिल ने शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई अमित सैनी के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा मन्नत और छोटा लड़का यमन है। शनिवार शाम को उसका भतीजा मन्नत ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। ट्यूशन के बाद वह भतीजे को सुखपुरा चौक से अपनी स्कूटी पर लेकर घर आ रहा था। तभी आगे-आगे एक पिकअप गाड़ी चल रही थी। ड्राइवर पिकअप को तेज रफ्तार में और लापरवाही से चला रहा था। इस बीच ड्राइवर ने पिकअप को धीमा करके अचानक उसकी तरफ मोड़ दिया।
उसने बचने के लिए स्कूटी के ब्रेक भी लगाए, लेकिन पिकअप के पीछे स्कूटी टकरा गई। हादसे के बाद दोनों नीचे गिर गए। उसे मामूली चोट आई। वहीं भतीजे मन्नत के सिर में काफी गहरी चोट थी और खून निकल रहा था। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। वहीं घायल मन्नत को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।