Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हिसार में दूसरे की जगह पेपर देने वाला गिरफ्तार:CET Group-D परीक्षा में दोस्त के स्थान पर बैठा था, फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं

हिसार पुलिस ने CET Group -D की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को परीक्षा दिलाने के मामले में आरोपी हसनपुर जिला जींद निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रदीप को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना सिविल लाइन हिसार। - Dainik Bhaskar
थाना सिविल लाइन हिसार।

सहायक उप निरीक्षक अमित ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार द्वारा संचालित CET group D की परीक्षा का आयोजन HAU के कैंपस स्कूल में हुआ था। जिसमें सेंटर सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार के पास सूचना आई कि जींद के हसनपुर गांव के प्रदीप के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट मिलान नहीं हो रहा। जिस पर उन्होंने पूछताछ की तो परीक्षार्थी प्रदीप की जगह पर खेड़ी जालाब निवासी गोपाल परीक्षा दे रहा था।

सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर उपरोक्त गोपाल के खिलाफ थाना सिविल लाइन केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपाल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी प्रदीप और गोपाल आपस में दोस्त थे

Spread the love