Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटे को जन्म दिया:पिता ने सोशल मीडिया पर बच्चे की शेयर की फोटो, कहा- परिवार स्वस्थ है

फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि शुभदीप को चाहने वाली लाखों फैन्स के आशीर्वाद से ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी झोली में डाल दिया है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के प्यार के लिए आभारी हैं।

मां बनने के लिए चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक का सहारा लिया। वह पिछले 3-4 महीने से अपने घर से बाहर भी नहीं निकली थी।

सिद्धू मूसेवाला माता-पिता की इकलौती संतान थे। 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी। मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था।

बच्चे की PHOTOS…

बच्चे को दूध पिलाते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू।
बच्चे को दूध पिलाते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू।

58 साल की उम्र में बनी मां
सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में मां बनी हैं। मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनकी मां चरण कौर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर एफिडेविट भरा था। तब चरण कौर ने अपनी उम्र 56 साल बताई थी। इसके अनुसार उनकी उम्र अब तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल है।

मानसा में शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोलियां
29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी थी। तब मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था।

पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से माता-पिता बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह तस्वीर तब की है जब मूसेवाला को थार में शूटरों ने गोलियां मारी थी।
यह तस्वीर तब की है जब मूसेवाला को थार में शूटरों ने गोलियां मारी थी।

सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना 2017 में रिलीज हुआ था
सिद्धू मूसेवाला का पहला डेब्यू गाना 2017 में जी-वैगन आया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। 2018 में उनका गीत PBX1 बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम टैली में 66वें नंबर पर पहुंचा था। इसके अलावा इनका गीत 295 बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में 18 जून 2022 को 154वीं रैंक पर पहुंचा था।

यूट्यूब पर मूसेवाला के 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर
2022 में जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो यूट्यूब पर उनके करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर थे। उनकी मौत के बाद डेढ़ साल में सब्सक्राइबर दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं। अब उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 23.4 मिलियन हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

मां चरण कौर के साथ सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर। सिद्धू की 28 साल की उम्र में 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी।
मां चरण कौर के साथ सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर। सिद्धू की 28 साल की उम्र में 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके
हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।

Spread the love