Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

रोडवेज बस में ऑटो मैकेनिक से मारपीट :सीट पर बैठने को लेकर विवाद; रास्ते में लाठी-डंडे लेकर चढ़े युवक

 हिसार के बालसमंद क्षेत्र के सीसवाला गांव के रहने वाले करीब 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ रोडवेज बस के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है। घायल को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों को उसके सिर में 8 टांके लगाने पड़े हैं। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई है।

हिसार के अस्पताल में दाखिल धर्मपाल। - Dainik Bhaskar
हिसार के अस्पताल में दाखिल धर्मपाल।

घायल धर्मपाल ने बताया कि वह सीसवाला गांव का रहने वाला है। हिसार की नई ऑटो मार्केट में काम करता है। वह गांव जाने के लिए हिसार बस स्टैंड पर पहुंचा। इस दौरान खारिया डोभी वाली रोडवेज बस में चढ़ गया। बस के अंदर एक युवक से सीट को लेकर झगड़ा हुआ। बस में मौजूद सवारी ने बीच बचाव किया। घायल ने बताया कि इस पर वह दूसरी सीट पर जाकर बैठ गया।

रावलवास खुर्द के पास हमला

धर्मपाल ने बताया कि जब बस गांव रावलवास खुर्द पहुंची तो करीब 5 से 6 युवक लाठी डंडे लेकर बस में चढ़े और उसे पर हमला कर दिया। उसे सिर में चोट मारी। घायल ने आरोप लगाया कि हिसार बस स्टैंड पर जिस व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था, उसी ने फोन कर हमलावरों को बुलाया था। फिलहाल घायल के सिर पर करीब 7 से 8 टांके आए हैं। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है

Spread the love