Welcome To Barwala Block (HISAR)

रोडवेज बस में ऑटो मैकेनिक से मारपीट :सीट पर बैठने को लेकर विवाद; रास्ते में लाठी-डंडे लेकर चढ़े युवक

Share

 हिसार के बालसमंद क्षेत्र के सीसवाला गांव के रहने वाले करीब 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ रोडवेज बस के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है। घायल को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों को उसके सिर में 8 टांके लगाने पड़े हैं। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई है।

हिसार के अस्पताल में दाखिल धर्मपाल। - Dainik Bhaskar
हिसार के अस्पताल में दाखिल धर्मपाल।

घायल धर्मपाल ने बताया कि वह सीसवाला गांव का रहने वाला है। हिसार की नई ऑटो मार्केट में काम करता है। वह गांव जाने के लिए हिसार बस स्टैंड पर पहुंचा। इस दौरान खारिया डोभी वाली रोडवेज बस में चढ़ गया। बस के अंदर एक युवक से सीट को लेकर झगड़ा हुआ। बस में मौजूद सवारी ने बीच बचाव किया। घायल ने बताया कि इस पर वह दूसरी सीट पर जाकर बैठ गया।

रावलवास खुर्द के पास हमला

धर्मपाल ने बताया कि जब बस गांव रावलवास खुर्द पहुंची तो करीब 5 से 6 युवक लाठी डंडे लेकर बस में चढ़े और उसे पर हमला कर दिया। उसे सिर में चोट मारी। घायल ने आरोप लगाया कि हिसार बस स्टैंड पर जिस व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था, उसी ने फोन कर हमलावरों को बुलाया था। फिलहाल घायल के सिर पर करीब 7 से 8 टांके आए हैं। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.