Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बैंक के बाहर व्यक्ति ने काटी हाथ की नस,VIDEO:फतेहाबाद में 44 हजार का लोन लिया था; चुकाने के बाद भी कर रहे परेशान

हरियाणा के फतेहाबाद में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के बाहर बुधवार को एक शख्स ने अपने हाथ की नस काट ली। व्यक्ति

हाथ की नस काट कर बैंक के बाहर बैठा रवि।

काफी देर खून से लथपथ हालत में बैंक के बाहर बैठा रहा। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके हाथ पर रुमाल बांधकर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

फतेहाबाद में हंस कॉलोनी में रहने वाले रवि अरोड़ा ने बताया कि उसने कुछ साल पहले बैंक से कर्ज लिया था। 2019 में उसने कर्ज की किश्तें चुका दी, लेकिन उसके बाद से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। उसे डिफाल्टर भी करार दे दिया गया। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इसलिए आज उसने अपने हाथ की यहां नस काट ली। फिलहाल उसे नागरिक अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके हाथ पर रूमाल बांधा और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके हाथ पर रूमाल बांधा और अस्पताल पहुंचाया।

रवि ने बताया कि 2013 में उसने 44 हजार लोन लिया था। लेकिन बैंक ने उसे एनपीए घोषित कर दिया है। इससे उसका सिबिल स्कॉर खत्म हो गया और वह कोई अन्य सरकारी योजनाओं के लिए लोन नहीं ले सकता। इससे वह काफी परेशान हो गया था। बैंक वाले कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे।

Spread the love

Better when you’re a Member