Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बैंक के बाहर व्यक्ति ने काटी हाथ की नस,VIDEO:फतेहाबाद में 44 हजार का लोन लिया था; चुकाने के बाद भी कर रहे परेशान

हरियाणा के फतेहाबाद में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के बाहर बुधवार को एक शख्स ने अपने हाथ की नस काट ली। व्यक्ति

हाथ की नस काट कर बैंक के बाहर बैठा रवि।

काफी देर खून से लथपथ हालत में बैंक के बाहर बैठा रहा। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके हाथ पर रुमाल बांधकर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

फतेहाबाद में हंस कॉलोनी में रहने वाले रवि अरोड़ा ने बताया कि उसने कुछ साल पहले बैंक से कर्ज लिया था। 2019 में उसने कर्ज की किश्तें चुका दी, लेकिन उसके बाद से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। उसे डिफाल्टर भी करार दे दिया गया। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इसलिए आज उसने अपने हाथ की यहां नस काट ली। फिलहाल उसे नागरिक अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके हाथ पर रूमाल बांधा और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके हाथ पर रूमाल बांधा और अस्पताल पहुंचाया।

रवि ने बताया कि 2013 में उसने 44 हजार लोन लिया था। लेकिन बैंक ने उसे एनपीए घोषित कर दिया है। इससे उसका सिबिल स्कॉर खत्म हो गया और वह कोई अन्य सरकारी योजनाओं के लिए लोन नहीं ले सकता। इससे वह काफी परेशान हो गया था। बैंक वाले कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे।

Spread the love