Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

बरवाला के नजदीकी गाँव में पेड़ से लटका मिला युवक:गांव की लड़की से था प्रेम प्रसंग, ताऊ बोला- युवती के परिजनों ने हत्या की धमकी दी थी

हिसार के एक गाँव में शनिवार सुबह युवक का शव प्लाट में पेड़ पर लटका हुआ मिला। उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।

फंदे पर लटका युवक का शव। - Dainik Bhaskar
फंदे पर लटका युवक का शव।

शव को सुबह सैर करने गए लोगों ने देखा। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय सचिन निवासी हांसी के गांव भाटला के रूप में हुई है।

युवक के परिजन विलाप करते हुए।
युवक के परिजन विलाप करते हुए।

15 दिन पहले चिट्‌ठी को लेकर विवाद हुआ था
मृतक सचिन का गांव की ही एक युवती से अफेयर चल रहा था। उसके ताऊ राजेंद्र ने बताया कि 15 दिन पहले लड़की को चिट्ठी देने को लेकर विवाद भी हुआ था। इस पर वह ग्रामीणों के साथ लड़की के परिजनों के पास गए थे। यहां लड़की के परिजनों ने धमकी दी थी कि तुम्हारे लड़के की हम हत्या करेंगे।

युवती के परिजनों से माफी मांगी थी
उन्होंने युवती के परिजनों से माफी भी मांगी थी, मगर वह नहीं मान रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन डर के मारे 18 मार्च से घर से बाहर छुपा हुआ था। शुक्रवार को वह लापता हो गया था।

ताऊ ने कहा कि भतीजे की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटकाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने युवती के परिजनों को कहा था कि अगर हमारा बेटा दोषी है तो हम खुद पुलिस को सौंप देंगे, मगर वह नहीं माने।

पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतक युवक के परिजन।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतक युवक के परिजन।

कुछ दिन पहले दिया था 10वीं का पेपर
ताऊ ने कहा कि जिन्होंने सचिन की हत्या की है उन्होंने ही सूचना दी कि तुम्हारे बेटे ने फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी नहीं है तो सारे फिर घर से क्यों भाग गए। सचिन के पिता कबाड़ बीनने का काम करता है और मंदबुद्धि है। सचिन का एक छोटा भाई और बहन है। उसने कुछ दिन पहले 10वीं कक्षा का पेपर भी दिया था।

सरपंच ने पुलिस को फोन कर दी सूचना
पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास गांव के सरपंच का फोन आया कि पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया गया।

Spread the love