Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

 टोहाना में चावल कारोबारी से 11 लाख लूटे:रास्ता पूछने के बहाने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गोली मारी; कार भी ले ग

 टोहाना में मंगलवार दोपहर को 11 लाख रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार 3 बदमाशों ने युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गोली मार दी। इसके बाद 11 लाख और उसकी टाटा जेस्ट कार लूटकर फरार हो गए।

बदमाश रास्ता पूछने के बहाने युवक के पास आए थे। घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

DSP शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, लेकिन कैमरे का एंगल ठीक न होने की वजह से बदमाशों के चेहरे नहीं दिख पाए।

राइस ब्रोकर है घायल युवक
हिसार के बिठमड़ा गांव निवासी मोनू ने बताया कि वह राइस (चावल) ब्रोकर है और इसी काम के 11 लाख रुपए की पेमेंट लेकर वह कार में सवार होकर कुलां के लिए निकला था। दोपहर बाद टोहाना अनाज मंडी के पास वह 10 मिनट के लिए रुक गया और फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और आते ही झुंडला जाने का रास्ता पूछा। उसने कार का शीशा थोड़ा नीचे किया और बाइक सवार को रास्ता बताया।

अस्पताल में भर्ती युवक घटना के बारे में बताता हुआ।
अस्पताल में भर्ती युवक घटना के बारे में बताता हुआ।

मिर्च पाउडर निकाकर फेंका, गोली मारी
युवकों ने मिर्च पाउडर उसकी तरफ फेंक दिया और एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उस पर फायर कर दिया। गोली उसकी दाईं बाजू पर जा लगी। इतने में ही उसने खिड़की खोलकर युवकों के आगे हाथ जोड़ दिए और कह दिया कि जो लेना है ले लो, दूसरा फायर मत करना, उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं।

इसके बाद बदमाश उसकी गाड़ी से मोबाइल, 11 लाख रुपए सहित गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। सिर्फ एक युवक ने अपना मुंह ढका हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को किसी तरह सूचना दी और उसे अस्पताल लाया गया।

DSP बोले- आधे घंटे से ज्यादा समय गाड़ी रुकी थी
DSP शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी युवक को गोली मारी गई है। मौके पर पहुंचे तो जानकारी सामने आई कि गाड़ी समेत कैश लूटा गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला है कि आधे घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी यहीं रुकी हुई थी।

Spread the love