Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

रोहतक में 2 बाइकों की भिड़ंत:भिवानी के युवक की मौत, बुआ के घर जा रहा था; दूसरा गंभीर, PGI में भर्ती

रोहतक के गांव निंदाना के नजदीक 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार भिवानी निवासी युवक की मौत हो गई। जो धुलेंडी (फाग) के दिन अपनी बुआ के घर जा रहा था। एक्सीडेंट में युवक की मौत से त्योहार के दिन घर में मातम छा गया। वहीं, दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं।
सड़क हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस में रोहतक पीजीआई ले जाते हुए। - Dainik Bhaskar

भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी धर्मेंद्र ने महम थाना पुलिस को एक्सीडेंट की शिकायत दी। जिसमें बताया कि सोमवार को धुलेंडी के दिन रात करीब साढ़े 8 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भतीजे करीब 25 वर्षीय संदीप का एक्सीडेंट हो गया। जो अपनी बुआ के पास बाइक पर सवार होकर लाखनमाजरा जा रहा था। इसी दौरान गांव निंदाना के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, जिसे गांव बैंसी निवासी हन्नी चला रहा था।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
उन्होंने बताया कि दोनों बाइकों की टक्कर के कारण सवारों को गंभीर चोटें आईं। वहीं, एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर राहगीर भी एकत्रित हो गए, जिन्होंने घायलों को संभाला। राहगीर घायलों को महम के अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हन्नी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

शिकायत पर मामला दर्ज किया : एसएचओ
महम थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि निंदाना के पास एक्सीडेंट में संदीप की मौत होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है।

Spread the love