Welcome to Barwala Block (Hisar)

आदमपुर में हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में किया था युवक का मर्डर; 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

          

बरवाला में चलती ट्रक से 50 बोरी धान चोरी:बदमाशों ने रस्सी काटकर सड़क पर गिराई बोरियां, 2 कार सवारों पर FIR

          

उकलाना में यूरिया के लिए किसानों की लाइन:कृषि अधिकारियों की देख-रेख में बांटना पड़ा खाद; गेहूं-सरसों की सिंचाई के बाद बढ़ी मांग

          

हिसार में वैन और गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल

          

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

टोहाना में दिन दहाडे़ लाखों की चोरी:दोपहर के समय घर से बाहर गए थे पति-पत्नी, सोने चांदी के जेवर चुराकर फरार

लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें तीन संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव में घर के पास आकर रुकते हैं। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर।

दो घंटे के लिए घर से बाहर गया था दंपत्ति

पुलिस को दी शिकायत में ठरवा निवासी भगवान दास ने बताया कि कल दोपहर को लगभग सवा एक बजे वह और उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर चले गए थे। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे उसकी पत्नी भगवानी देवी घर पहुंची तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद भगवानदास भी अपने घर पहुंच गया। उन्होंने घर का सामान चेक किया ताे पता चला कि चोर 13 तोले सोने के गहने, 25 तोले चांदी व 10 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।

बाइक पर सवार होकरआए चोर

वहीं उन्होंने अपने स्तर पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि करीब ढाई बजे एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक गांव में आते दिखते हैं और वे चौक में नीम के पेड़ के नीचे बाइक रोक देते हैं। इनमें से एक युवक वहीं बाइक के पास रुकता है और दो युवक भगवान दास के घर चले जाते हैं। 20-25 मिनट बाद दोनों वापस आते हैं और तीनों फरार हो जाते हैं।

 

Spread the love

Better when you’re a Member