Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हिसार में 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर:2 युवकों की मौत; 2 की हालत नाजुक, रोहतक PGI रेफर

हरियाणा के हिसार में शनिवार रात 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा राजथल गांव के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, झांझ गांव निवासी शुभम (26) और साहिल (22) किसी काम से नारनौंद आए हुए थे। देर शाम वह दोनों बाइक पर अपने गांव झांस लौट रहे थे। जब वह राजथल गांव के पास पहुंचे तो जींद की तरफ से आ रही बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज करते डॉक्टर।

2 युवक PGI रेफर
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां पर डॉक्टरों ने शुभम और रामराय गांव निवासी रोहित को मृत घोषित कर दिया। साहिल और कापड़ो गांव निवासी अमन को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI रेफर कर दिया।

सब इंस्पेक्टर कपिल देव ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों का रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Spread the love