Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

भिवानी में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगी:अंदर रखे सिलेंडर फटे, 2KM तक धुआं फैला; झुलसने-दम घुटने से 8 गायें मरीं

भिवानी में गद्दा फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग की लपटें निकलने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

हरियाणा की गद्दा फैक्ट्री में लगी आग। - Dainik Bhaskar

आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कुछ गैस सिलेंडर रखे हुए थे। जिनकी फटने की भी आवाजें आईं। फैक्ट्री में 8 गायें रखी हुई थी, जिनकी आग में झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। अब आग पर काबू पा लिया गया है।

यह गद्दा फैक्ट्री ढिगावा निवासी नितेश गोयल की है। फैक्ट्री में हुई दुर्घटना से किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। रविवार होने के कारण फैक्ट्री में लोग कम थे। जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी मिली तो सभी अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर निकल गए।

आग की सूचना मिलने पर चुनाव में ड्यूटी पर लगे अर्धसैनिकों बलों को भी मौके पर बुलाया गया।

 

2 किमी तक फैला धुआं, आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप
गद्दा फैक्ट्री में लगी आग इतनी तेज फैली कि उससे काफी धुआं निकला। जो करीब 2 किलोमीटर तक हवा में चला गया। यही नहीं, आसपास के इलाकों में भी धुआं फैल गया। इसका पता चलते ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

उधर, फायर ब्रिगेड अधिकारी अजय श्योराण ने बताया कि उन्हें 1 बजे आग लगने की सूचना मिली। पहले एक गाड़ी भेजी थी, लेकिन आग का रूप देखकर दादरी ओर रोहतक जिले से गाड़िया मंगवानी पड़ीं। 50 से ज्यादा बार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी भर कर लाया गया। अब लगभग आग पर काबू पाया जा चुका है।

Spread the love