Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

मोहाली में लूट के इरादे से हुई थी हत्या:दोनों आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल में डायल नंबरों से पुलिस को मदद मिली

चंडीगढ़ से सटे मोहाली के कस्बा नयागांव में लूट के इरादे से कत्ल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों नयागांव के विकास नगर में एक शव पुलिस ने बरामद किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नयागांव की सफेदा कॉलोनी के रहने वाले करण और आकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने युवक का मर्डर किया है। - Dainik Bhaskar

पुलिस को शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक आशीष हिमाचल का रहने वाला था। वह अपने काम से लौटकर नयागांव जा रहा था। इसी बीच विकास नगर में आकाश और उसके साथी करण ने उसे लूटने की योजना बनाई और उसे घेर लिया। इस बीच तीनों में बहस और हाथापाई हो गई।

गुस्से में आकर आकाश और करण ने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई और दोनों आरोपी डरकर वहां से भाग गए।

मोबाइल में डायल नंबरों से हुआ खुलासा
पुलिस को मौके पर मृतक का मोबाइल मिला था, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था। फोन से डायल किए गए नंबरों से मामले की जांच में पुलिस को सहायता मिली। आशीष की मां के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मृतक आशीष कस्बा नयागांव में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।

पुलिस ने उसके साथी प्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी छाती पर तेज नुकीले हथियार से कई बार किए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Spread the love