Welcome To Barwala Block (HISAR)

नारनौंद में ट्रैक्टर से शराब ठेके का शटर उखाड़ा:शराब लेने पहुंचे थे 5 युवक; सेल्समैन के मना करने पर की वारदात

Share Now

हिसार के नारनौंद स्थित बास क्षेत्र के बडाला गांव के शराब ठेके पर देर रात करीब 1:30 बजे 5-6 लोगों द्वारा शराब मांगी गई। शराब ठेके के करिंदे ने रात का समय होने के चलते शराब देने से मना किया तो आरोपियों ने पहले तो खुद शटर उखाड़ने की कोशिश की, जब नहीं उखड़ा तो ट्रैक्टर की मदद से शटर उखाड़ दिया। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।

शराब ठेके पर रात को शराब लेने के लिए पहुंचे कार सवार युवक।

उसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में बास थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 4-5 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में शराब ठेके का सेल्समैन दीपक ने बताया कि वह शराब ठेके पर नौकरी करता है। कल देर रात करीब 1.30 बजे वह ठेके का शटर बंद करके सो रहा था। उसी समय कुछ युवकों ने आवाज लगाई कि शटर खोल दो शराब लेनी है। इस पर दीपक ने कहा कि अब रात्रि का समय बहुत ज्यादा हो गया है, शटर नहीं खोला जाएगा।

सेल्समैन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके कुछ देर बाद प्रवेश व उसके 4-5 दोस्तों ने ठेके की बिजली सप्लाई काट दी और बाहर लगे हुए कैमरे तोड़ दिए। बाद में ट्रैक्टर के साथ शटर बांधकर बाहर की तरफ खींच कर तोड़ दिया। जब सेल्समैन ने शटर व कैमरे तोड़ने के बारे में पूछा तो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी गाड़ी व ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गए।

    © 2024. All rights reserved.