Welcome To Barwala Block (HISAR)

जींद में बाप की मौत-बेटी घायल:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, असंध बाईपास पर हुआ हादसा; घर लौट रहा था मृतक

Share Now

हरियाणा के जींद में असंध बाईपास पर बाइक सवार बाप-बेटी को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे पिता की मौत हो गई और आठ वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अलेवा में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar
अलेवा में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

जानकारी के अनुसार गांव बधाना निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह अपनी आठ साल की बेटी वंशिका को बाइक पर लेकर नगूरां के असंध बाईपास से अपने घर की तरफ जा रहा था। बाईपास पर बने टी-प्वाइंट पर कुलदीप की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कुलदीप और वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि वंशिका की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

घटना काे अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    © 2024. All rights reserved.