Welcome To Barwala Block (HISAR)

कुलेरी गाँव में मौत :2 दिन पहले घर से निकला था; अब पंचायती कमरे में लाश मिली

Share

जिला हिसार के खंड अग्रोहा के गांव कुलेरी में एक 29 वर्षीय युवक की  मौत हो गई । युवक 2 दिन पहले घर से बाइक लेकर निकला था,जिसका तीसरे दिन शव गांव के शामलात भूमि में बने एक कमरे से मिला।

अग्रोहा थाना जांच अधिकारी एएसआइ रामजीलाल स्वामी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे उन्हें कुलेरी के शामलात भूमि में बने एक कमरे में संधिग्ध अवस्था में एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली।

सूचना पाकर जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि कमरे के एक कोने में युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ है। उसके आसपास नशीला पदार्थ प्रयोग किए हुए,खाली बोतल, कागज व इंजेक्शन आदि पड़े हुए मिले।

एएसआई रामजी लाल स्वामी ने बताया कि मृतक की पहचान गांव कुलेरी निवासी विनोद उर्फ लाला के रूप में हुई। जहां मृतक विनोद के भाई सतीश के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया।

मृतक युवक विनोद। - फाइल फोटो
मृतक युवक विनोद। – फाइल फोटो

दो दिन से लापता था मृतक
अग्रोहा पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई सतीश ने बताया कि वह जिओ कंपनी में कार्यरत है। वह 2 भाई थे। विनोद उससे छोटा था। उसके पिता की मौत करीब 22 साल पहले हो चुकी है, जबकि माता जीवित हैं। उसका भाई विनोद जो कि 29 वर्षीय अविवाहित था। वह करीब 9-10 साल से नशा करने का आदी हो गया था,और हर प्रकार का नशा करता था ।

उसका भाई 15 अप्रैल शाम को करीब 7-8 बजे शाम को घर से गया था जिसकी तीसरे दिन गांव के शामलात भूमि में बने कमरे में लाश मिली ।

सड गया था शव
आसपास खेतो में काम करने वाले किसानों ने देखा कि दो दिन से बाइक पंचायती कमरे के आगे खड़ी है। जब अंदर जाकर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था, जिसकी सूचना जिन्होंने ग्रामीणों अग्रोहा पुलिस को दी।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.