Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

कुलेरी गाँव में मौत :2 दिन पहले घर से निकला था; अब पंचायती कमरे में लाश मिली

जिला हिसार के खंड अग्रोहा के गांव कुलेरी में एक 29 वर्षीय युवक की  मौत हो गई । युवक 2 दिन पहले घर से बाइक लेकर निकला था,जिसका तीसरे दिन शव गांव के शामलात भूमि में बने एक कमरे से मिला।

अग्रोहा थाना जांच अधिकारी एएसआइ रामजीलाल स्वामी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे उन्हें कुलेरी के शामलात भूमि में बने एक कमरे में संधिग्ध अवस्था में एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली।

सूचना पाकर जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि कमरे के एक कोने में युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ है। उसके आसपास नशीला पदार्थ प्रयोग किए हुए,खाली बोतल, कागज व इंजेक्शन आदि पड़े हुए मिले।

एएसआई रामजी लाल स्वामी ने बताया कि मृतक की पहचान गांव कुलेरी निवासी विनोद उर्फ लाला के रूप में हुई। जहां मृतक विनोद के भाई सतीश के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया।

मृतक युवक विनोद। - फाइल फोटो
मृतक युवक विनोद। – फाइल फोटो

दो दिन से लापता था मृतक
अग्रोहा पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई सतीश ने बताया कि वह जिओ कंपनी में कार्यरत है। वह 2 भाई थे। विनोद उससे छोटा था। उसके पिता की मौत करीब 22 साल पहले हो चुकी है, जबकि माता जीवित हैं। उसका भाई विनोद जो कि 29 वर्षीय अविवाहित था। वह करीब 9-10 साल से नशा करने का आदी हो गया था,और हर प्रकार का नशा करता था ।

उसका भाई 15 अप्रैल शाम को करीब 7-8 बजे शाम को घर से गया था जिसकी तीसरे दिन गांव के शामलात भूमि में बने कमरे में लाश मिली ।

सड गया था शव
आसपास खेतो में काम करने वाले किसानों ने देखा कि दो दिन से बाइक पंचायती कमरे के आगे खड़ी है। जब अंदर जाकर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था, जिसकी सूचना जिन्होंने ग्रामीणों अग्रोहा पुलिस को दी।

Spread the love