Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हिसार मंडल में 48% हथियार जमा:सिरसा में सबसे ज्यादा, फतेहाबाद में सबसे कम शस्त्र जमा; 62 असलाह जब्त, 76 के लाइसेंस रद

हिसार ADGP डॉ एम रवि किरण जानकारी देते हुए।

हरियाणा के लोकसभा चुनाव को लेकर हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) डॉ एम रवि किरण ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों से अपने हथियारों को शीघ्र संबंधित पुलिस थानों अथवा गन हाउसों में जमा करवाने के निर्देश दिए। जो व्यक्ति अपने हथियार जमा नहीं कराता है, उसके खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फतेहाबाद में सबसे कम हथियार जमा

एडीजीपी ने बताया कि हिसार मंडल में 39 हजार 924 आर्म्स लाइसेंस हैं। इनमें से अब तक लगभग 48 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके हैं। सबसे अधिक हथियार सिरसा पुलिस द्वारा जमा करवाए गए हैं। सिरसा में लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी असलहा जमा हो चुका है। हिसार पुलिस व पुलिस जिला डबवाली द्वारा लगभग 50-50 प्रतिशत हथियार जमा करवाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जींद पुलिस द्वारा लगभग 45 प्रतिशत हथियार जमा करवाए जा चुके हैं, जबकि पुलिस जिला हांसी द्वारा लगभग 42 प्रतिशत हथियार जमा करा लिए हैं। फतेहाबाद में अब तक केवल 33 प्रतिशत शस्त्र ही जमा हुए हैं। ये मंडल के सभी जिलों में कम हैं।

देखें किस जिले में कितने हथियार

उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में कुल 7854 लाइसेंसी हथियार हैं, जबकि पुलिस जिला हांसी में 2470, पुलिस जिला डबवाली में 2439, जिला जींद में 8812, जिला हिसार में 8995 और जिला फतेहाबाद में 9354 लाइसेंसी हथियार हैं। पुलिस विभाग द्वारा जिला सिरसा में जिला में 5439 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं, जबकि पुलिस जिला हांसी द्वारा 1031, डबवाली द्वारा 1205, जींद पुलिस द्वारा 3979, हिसार पुलिस द्वारा 4460 तथा फतेहाबाद पुलिस द्वारा 3041 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।

पुलिस ने 62 हथियार किए जब्त

उन्होने बताया कि हिसार मंडल में अब तक विभिन्न कारणों से 62 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया जा चुके हैं, जबकि 76 अन्य हथियारों के लाइसेंस को निरस्त किया जा चुका है। डबवाली द्वारा 52 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है और 72 लाइसेंस को निरस्त किया गया है। हिसार पुलिस द्वारा 9 लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि दो अन्य को निरस्त किया गया है।

Spread the love