Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में 11वीं के छात्र को चाकू घोंपा:स्कूल गेट से निकलते ही दूसरे स्टूडेंट ने किए 3 वार; अस्पताल में कराया दाखिल

Share Now

हिसार में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के गेट पर 11वीं में पढ़ने वाले करीब 15 साल के छात्र पर स्कूल के ही दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। छात्र पर चाकू से 3 वार किए गए। छात्र के चचेरे भाई ने हमलावर के हाथ से चाकू को छीन लिया। घायल छात्र को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावर छात्र से छीना गया चाकू। - Dainik Bhaskar
हमलावर छात्र से छीना गया चाकू।

विनोद नगर के रहने वाले घायल छात्र के परिजन ने बताया कि घायल छात्र और उसका चचेरा भाई DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। उनके पास कॉमर्स है। वही हमलावर छात्र आर्ट्स का स्टूडेंट है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के दोनों स्कूटी पर स्कूल से बाहर निकले। इसी दौरान स्कूल के गेट के पास दूसरे छात्र ने स्कूटी सवार छात्र पर चाकू से हमला किया।

चचेरे भाई ने इस दौरान हमलावर छात्र को पकड़ने का प्रयास किया और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। वहां से गुजरने वाले राहगीर ने हमलावर छात्र को पकड़ लिया और स्कूल प्रशासन के हवाले कर दिया। घायल के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि इसके बाद स्कूल प्रशासन ने न तो डायल112 को कॉल किया न ही एम्बुलेंस को बुलाया। कॉलेज प्रशासन ने हमलावर छात्र के माता-पिता को मामले की सूचना।

घायल छात्र के चचेरे भाई ने बताया कि छात्र से कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हुई थी। उन्हें पता लगा था कि शनिवार को भी हमलावर छात्र चाकू लेकर आया था, लेकिन शनिवार को उसके भाई की मां की तबीयत खराब थी। दोनों भाई हम स्कूल में नहीं गए थे। सोमवार को स्कूल में गए तो चाकू से हमला किया गया।

 

    © 2024. All rights reserved.