Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

3 ढाणियों में गिरी आसमानी बिजली:लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जले; लोगों ने छत को चीर कर निकलते देखी बिजली

आसमानी बिजली गिरने से एलईडी व बिजली के अन्य उपकरण जल गए हैं। - Dainik Bhaskar
आसमानी बिजली गिरने से एलईडी व बिजली के अन्य उपकरण जल गए हैं।

फतेहाबाद के भट्टू खंड के गांव ढाबी कलां में रामसरा रोड पर स्थित एक ढाणी में देर रात आए तूफान के दौरान आसमानी बिजली गिर गई। इससे घर का सारे बिजली उपकरण, फिटिंग जल कर खराब हो गए। इसमें करीब 2 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।

इसके अलावा ढाणियों को बिजली सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर जल गया। कई ढाणियों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आसपास की दो अन्य ढाणियों में भी बिजली के उपकरण जल गए।

आसमानी बिजली गिरने के बाद पंखा व बिजली की फिटिंग जल गई।
आसमानी बिजली गिरने के बाद पंखा व बिजली की फिटिंग जल गई।

ढाणी निवासी संदीप कुमार नोखवाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह ढाणी में अपने परिवार सहित बैठे थे कि अचानक आई बरसात व आंधी के साथ अचानक जोरदार धमाके के साथ गडगडाहट की आवाज आई। जिस पर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया कि तुम्हारे घर पर धमाका हुआ है और छत पर आग का गोला दिखाई दिया है। इस पर वह तुरंत ढाणी से बाहर निकले और देखा तो एकदम उनके बिजली के उपकरणों में धुआं उठ रहा था।

वही चौबारे पर बनी पानी की टंकी की छत को चीरती हुई बिजली जोरदार धमाके के साथ बाहर निकल गई। बाद में घर में रखे बिजली के उपकरणों को संभाला तो उन में भी आग लगी हुई थी और पूरे मकान की बिजली फिटिंग जल गई। उनके घर में बिजली के उपकरण दो एलईडी, एक इन्वर्टर ,6 पंखे, पानी की मोटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन व मकान में चारों तरफ लगे कैमरे भी इसकी चपेट में आने से जल गए।

घर में रहने वालों की जान बच गई, लेकिन भारी नुकसान हुआ है।

इतना ही नहीं 10 किलो वाट का उनकी ढाणियों में सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी धमाके के साथ अंदर से जल गया। गनीमत यह रही की ढाणी में रहने वाले किसी भी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ। उनके पड़ोसी ढाणी निवासी रमेश पूनिया के घर में भी इन्वर्टर व सूरजमल की ढाणी में फ्रिज जल गया।

इस बारे में ढाबी कलां के राजस्व विभाग के पटवारी रुली राम ने बताया कि संदीप की ढाणी में आसमानी बिजली गिरी है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है उन्होंने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी है।

Spread the love

Better when you’re a Member