Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

हिसार में आज से 3 दिन तक ‘खास’ मतदान:923 बुजुर्ग व दिव्यांग घर बैठे डाल सकेंगे वोट; 20 पोलिंग पार्टियां रवाना

हिसार में वोटिंग के लिए तैयारी करते हुए। - Dainik Bhaskar
हिसार में वोटिंग के लिए तैयारी करते हुए।

हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र में आज से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसको लेकर 20 पोलिंग पार्टियां तैयार हैं, जो सुबह 7 बजे ही बैलेट पेपर से मतदान करवाने रवाना हुई। मतदान 19 से 21 मई तक सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा।

हिसार में आज से ऐसे मतदाता अपना वोट देंगे, जिन्होंने 12डी फॉर्म के माध्यम से अपने घर पर ही मतदान की इच्छा जताई थी। तीन दिनों तक उनके ही वोट डलवाए जाएंगे। उनका मतदान घर बैठे पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। जिले में कुल 923 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने की इच्छा जताई है। पोलिंग पार्टियों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान की इस पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखा जाएगा।

पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा करेगी पुलिस
सुरक्षा के लिहाज से इन सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। पोलिंग पार्टियों को जो वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे, वे सभी जीपीएस सिस्टम युक्त होंगे। उक्त वर्णित श्रेणी के मतदाताओं का मतदान निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए फोटो व वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

आज से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही वोट डाल सकेंगे। फाइल फोटो।
आज से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही वोट डाल सकेंगे। फाइल फोटो।

इसके अलावा 18 मई को स्थानीय महावीर स्टेडियम में गठित पोलिंग पार्टियों में शामिल सभी सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया गया। पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। मतदान फार्म को सत्यापित करने के लिए टीम में एक-एक राजपत्रित अधिकारी को भी शामिल किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर रखने के लिए एक अलग से स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है।

मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूर्ण : नोडल अधिकारी
पोस्टल बैलेट पेपर के नोडल अधिकारी राजेश खोथ ने बताया कि 85 की उम्र पार कर चुके मतदाता और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करवाने के लिए सभी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और घर से मतदान करने के इस अभियान में लगे कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी राजेश खोथ ने बताया कि घर से मतदान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे।

बहुत से बुजुर्गों ने ठाना है कि वे अपना वोट मतदान केंद्र पर ही डालेंगे।
बहुत से बुजुर्गों ने ठाना है कि वे अपना वोट मतदान केंद्र पर ही डालेंगे।

वोटर कार्ड के अलावा इन दस्तावेजों से किया जा सकता है मतदान
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. कंपनी की फोटो युक्त आईडी
4. पैन कार्ड
5. आधार कार्ड
6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।
7. मनरेगा जॉब कार्ड।
8. लेबर हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।
9. फोटो युक्त पेंशन कार्ड
10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (हुक्कार) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
11. एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र।

Spread the love

Better when you’re a Member