Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बेटे की कस्सी से काटकर हत्या:शराब पीने के दौरान पिता से हुआ झगड़ा, सोते हुए वार किए, शव छोड़कर भागा

सिरसा में चारपाई पर पड़ा शव। - Dainik Bhaskar

सिरसा में गुरुवार रात पिता ने अपने बेटे की कस्सी मारकर हत्या कर दी। दोनों का शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह युवक का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान बड़ागुढ़ा निवासी संदीप कुमार (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, संदीप मजूदरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी। उसके शराब पीने की आदत की वजह से संदीप की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह घर पर अपने पिता लालचंद के साथ रहता था। ​​​​ लालचंद भी अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इसीलिए संदीप की मां भी अलग रहती थी।

घर पर विलाप करती महिलाएं।
घर पर विलाप करती महिलाएं।

गांव के व्यक्ति ने घर में शव देखा
गुरुवार रात को शराब के नशे में संदीप का अपने पिता लालचंद से झगड़ा हो गया। देर रात जब संदीप सोया हुआ था तो लालचंद ने कस्सी से संदीप पर एक के बाद एक वार किए। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लालचंद घर से फरार हो गया।

शुक्रवार सुबह गांव का एक व्यक्ति किसी काम से लालचंद के घर पहुंचा। वहां चारपाई पर संदीप का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे घर में जाकर लालचंद को आवाज लगाई, लेकिन वह घर से भाग चुका था। इसके बाद लालचंद के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

संदीप की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद ग्रामीण।
संदीप की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद ग्रामीण।

परिवार के बयान दर्ज करेगी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या में लालचंद शामिल है या नहीं। मृतक के रिश्तेदारों का बयान दर्ज करके हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

Spread the love

Better when you’re a Member