Welcome To Barwala Block (HISAR)

बहू ने फोड़ा ससुर का सिर:अचानक गुस्से में किया प्रहार

Share Now

राखीगढ़ी निवासी जयपाल ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सुखबीर 9 महीने से बार्बर की दुकान चलाता है। उसके बेटे ने उससे दुकान का किराया देने के लिए 2000 रुपए मांगे। इस पर उसने 1000 रुपए दे दिए तो उसका बेटा उससे झगड़ा करने लगा।

कुछ देर बाद उसने दुकान के मालिक को जाकर किराया दे दिया। जब वह वापस आया तो पुत्रवधू अपनी सास के साथ झगड़ रही थी। वह जब उसे समझाने लगा तो वह नहीं मानी जिस पर उसने 112 को भी फोन किया गया। जिसके बाद पुत्रवधू पूजा ने गुस्से में आकर उसके सिर में ईंट मार दी। जिसके बाद छोटे लड़के ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। ईंट लगने से सिर में 4 टांके आए है। मामले की सूचना नारनौंद थाना पुलिस को दे दी गई है।

    © 2024. All rights reserved.