Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

हिसार में फिर तेंदुआ दिखने का मचा शोर:वन्य जीव विभाग ने चलाया सर्च अभियान, नील गाय के पैरो के मिले निशान

हरियाणा के हिसार के बगला रोड पर ऑटो चालक द्वारा तेंदुआ देखे जाने की सूचना फिलहाल सच साबित नहीं हुई है। वन्य जीव विभाग के कर्मचारियों ने दावा किया है कि जिस स्थान पर ऑटो चालक ने देखा था। वहां नीलगाय के बच्चे के मिले हैं।
तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर वन्य जीव विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खेतों में सर्च अभियान चलाते हुए। - Dainik Bhaskar
तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर वन्य जीव विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खेतों में सर्च अभियान चलाते हुए।

सूचना के मिलने के बाद से ही लगातार टीम बगला रोड के एरिया को सर्च अभियान के तहत सरसों के खेत में अन्य जगहों पर अभियान चलाए हुए हैं। गुरुवार शाम के समय सर्च टीम के सदस्य मनजीत ने बताया कि फिलहाल जिस जगह पर ऑटो चालक ने तेंदुआ देखने की बात कही थी वहां कोई निशान नहीं मिला है। वहीं वन्य जीव विभाग ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।

ऑटो चालक ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया था

बगला रोड पर ऑटो चालक ने एक और तेंदुआ देखे जाने का दावा किया था। मामले को लेकर वन्य प्राणी विभाग की टीम के पास सूचना पहुंची तो हिसार वन्य प्राणी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई थी और रात के समय टीमें रैकी करना शुरू कर दिया था।

ऑटो चालक गुरमीत सिंह ने बताया कि वह पीरांवाली में लेबर छोड़कर आ रहा था। शाम को आते वक्त बगला रोड़ पर पेट्रोल पंप से पहले एक निजी स्कूल है। जहां ब्रेकर बना है। उस ब्रेकर के पास एक काले रंग का कुत्ता जा रहा था। तेंदुआ बड़ी तेजी से आया और कुत्ते को उठाकर सरसों के खेत में ले गया। गुरमीत ने कहा कि मैं वहां कुछ देर रुक गया बाद में कुछ हलचल नहीं दिखी मगर भय के मारे वहां से ऑटो लेकर चला आया।

7 घंटे में काबू किया था

आपको बता दें कि बीते रविवार को ऋषि नगर में एक अखबार वाले के द्वारा तेंदुआ मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद में वन्य जीव विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने ऋषि नगर में सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान तेंदुआ खाली प्लाट में मिला था जिसके बाद पकड़ने सफल नहीं हुए थे। लेकिन तीसरे प्रयास में तेंदुए को करीब 7 घंटे में काबू किया था। जिसके बाद उसे भिवानी के चिड़ियाघर ले जाया गया जहां से उसे कलेसर के जंगलों में छोड़ दिया गया था।

हिसार में 7 घंटे बाद पकड़ा गया तेंदुआ,VIDEO:तीसरे इंजेक्शन में हुआ बेहोश; रेस्क्यू के दौरान कर्मचारी पर हमला किया

हिसार में तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। उसे डियर पार्क ले गए हैं।
हिसार में तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। उसे डियर पार्क ले गए हैं।

हरियाणा के हिसार में तेंदुए को 7 घंटे बाद पकड़ लिया गया है। तेंदुए को रविवार सुबह 7 बजे अखबार बेचने वाले व्यक्ति कश्मीर ने देखा था। व्यक्ति के बताने पर जब CCTV कैमरा चेक किया तो उसमें तेंदुआ दिखा। इसके बाद वन विभाग की टीमें ऋषि नगर में रेस्क्यू करने के लिए पहुंचीं।

Spread the love

Better when you’re a Member