Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

सरकारी अस्पताल में चले लात घूंसें,VIDEO:कोल्डड्रिंक के विवाद में गांव में धुनाई; इलाज को आए तो यहां भी किया हमला

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में चल रही मारपीट। - Dainik Bhaskar
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में चल रही मारपीट।

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में आधी रात को जमकर हंगामा हुआ। गांव में झगड़े के बाद इलाज के लिए अस्पताल आए एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा अस्पताल की इमरजेंसी में हमला कर दिया और उनको पीटना शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

ढाणी माजरा गांव में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में अस्पताल में फिर विवाद हो गया और मामला लात घूसों तक पहुंच गया।

दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई को लेकर डॉक्टर ने अस्पताल चौकी में सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

अस्पताल में दाखिल घायल युवक।
अस्पताल में दाखिल घायल युवक।

मामले के मुताबिक अस्पताल में दाखिल ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाणा की दुकान है। दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया। आरोप है कि जब उसने रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया।

मौके पर मौजूद दोस्त राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वह अस्पताल में आकर दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए। इस घटना की अंदर से किसी ने वीडियो बना ली, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है।

Spread the love