Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

Alcohol Price in Haryana: हरियाणा में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, अब देशी- विदेशी और बीयर के लिए देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा रुपये

Alcohol Price in Haryana: हरियाणा में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, अब देशी- विदेशी और बीयर के लिए देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा रुपये

हरियाणा में अब जाम छलकाना महंगा पड़ेगा। दरअसल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के कारण अब देशी-विदेशी और बीयर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते अब देशी शराब की बोतल पर पांच रुपये बीयर पर 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। वहीं अंग्रेजी शराब में पांच प्रतिशत अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। दाम बढ़ने के बाद अब लोगों की जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।

Alcohol Price in Haryana: हरियाणा में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, अब देशी- विदेशी और बीयर के लिए देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा रुपये

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के कारण अब बुधवार से शराब और बीयर महंगी मिलेगी। देसी शराब की बोतल पर पांच और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह अंग्रेजी व विदेशी शराब पर भी पहले के मुकाबले पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो रही है। पहली बार सरकार आयातित शराब को भी इसके दायरे में लाई है।   

  होटल संचालकों के दिया एक और विकल्प

होल सेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी। वहीं, पहले होटलों में लाइसेंसी बार संचालकों को अपने आसपास के दो शराब ठेकों से शराब लेने का नियम था। इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

ये भी शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। इस बार आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपये बढ़ाए जाते थे। इस बार 20 से 25 रुपये प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है। एल-1 (अंग्रेजी होल सेल) और एल-13 (देशी शराब होल सेल) लाइसेंस फीस में बदलाव नहीं किया है। गांवों में शराब के ठेके फिरनी से 50 मीटर दूर खोले जा सकें

Spread the love