Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

फादर्स डे पर पिता बना शैतान: टोहाना में बाप ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला,  पुलिस भी सकते में

                                                   
Murder in Fatehabad: यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। परिजनों ने भी आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उस पर खून सवार था। हत्या की वजह जानकर आप भी सकते में आ जाएंगे…

Murder in Fatehabad: फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में फादर्स डे से पहले एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने 16 वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी वारदात के पीछे की वजह जानकर सकते में आ गए। बहरहाल, शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही, मृतक की मां माया के शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीन बहनों का इकलौता भाई था सचिन

जानकारी के अनुसार, बेटा सचिन अपने पिता दलवीर के साथ कमरे में था और इसी दौरान दलवीर और उसके बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर दलवीर ने सचिन को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी बुरी तरीके से की गई कि सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मां ने बीचबचाव करके उसे छुड़वाया और अन्य परिजनों के साथ सचिन को अस्पताल में लेकर पहुंची।

जहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टोहाना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मृतक की माता माया देवी के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि मृतक तीन बहने है और उनका इकलौता भाई था।


पड़ोसियों में भी हड़कंप

टोहाना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी किसी बात को लेकर अपने बेटे से गुस्से में आ गया था। उसके परिजनों ने बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसके सिर पर खून सवार था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, इस घटना से पड़ोसियों में भी हड़कंप मचा है। किसी को यह भरोसा नहीं हो रहा कि चाहे वजह बड़ी हो या छोटी, लेकिन अपने ही बेटे को कौन जान से मार सकता है।

Spread the love

Better when you’re a Member