हिसार में नए SP ने संभाला कार्यभार:ज्वाइन करते ही अफसरों की मीटिंग ली, कहा-बदमाशों का खात्मा करें
हिसार में नए SP दीपक सहारण ने ज्वाइन कर लिया है। पदभार संभालते ही दीपक सहारण ने पुलिस अफसरों की मीटिंग बुलाई। पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि हिसार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स से हमारी तनख्वाह आती है। हमारी जिम्मेदारी है कि उनके जान माल की रक्षा करें। कानून के दायरे में रहते हुए बदमाशों का खात्मा करें। गलत काम करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाएं।
थाना या चौकी में आने वाले किसी भी आगंतुक से सभ्य तरीके से पेश आएं। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। आमजन में पुलिस उपस्थिति बढ़ाएं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की की रोकथाम सुनिश्चित करें।
संगठित अपराध पर रोक लगाए
कार्यभार ग्रहण करने बाद नव नियुक्त एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जाएगी और उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे आपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही अपराधियों को सूचना और पनाह देने वालों के खिलाफ भी उदाहरणात्मतक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने और महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रंगदारी और फिरौती केस को सुलझाना चुनौती
नए पुलिस कप्तान के सामने रंगदारी और फिरौती केस को सुलझाने की सबसे बड़ी चुनौती है। हिसार में एक के बाद एक व्यापारियों को डराया और धमकाया जा रहा है। विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इसी के चलते ऑटो मार्केट के व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया था और चेतावनी दी थी कि अगर रविवार तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
ऑटो मार्केट में व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाई
वहीं घटना के बाद से ही पुलिस ऑटो मार्केट में मुस्तैद दिखाई दे रही है। पुलिस ने जिले भर में नाकों को एक्टिव कर दिया और 20 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर दो-दो शिफ्ट में पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी।
पुलिस की ओर से सिरसा चुंगी, सेक्टर 33, बरवाला चुंगी, नाका रायपुर रोड, मिर्जापुर चौक, एटीएम थाना चौक पर, शिव कालोनी फाटक, पटेल नगर, तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पास , बालसमंद चौक, राजगढ़ रोड, कैमरी रोड, भानू चौक, निरंकारी भवन चौक, जिंदल चौक, सुरेवाला चौक, पड़ाव चौक पर नाकाबंदी की गई है।