Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

साधु के वेश में घूम रहा था अंग्रेज, ; वजह पूछी तो पुलिस का ठनका माथा- तुरंत कर लिया गिरफ्तार

 इंडो नेपाल बॉर्डर पर जर्मनी का नागरिक साधु के वेश में घूम रहा था। पुलिस को उसे देखकर कुछ शक हुआ। पुलिस ने जब उससे वजह पूछी तो उसने बताया कि उसका वीजा खत्म हो गया है। यह सुनकर पुलिस हैरान रह गई। सुरक्षा जवानों ने उसे पुलिस चौकी भेज दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

 सोनौली कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर कालोनी के पास शुक्रवार को एसएसबी के 22वीं बटालियन के जवानों ने जर्मनी के एक नागरिक को बिना वीजा भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

साधु के वेश में कर रहा था प्रवेश

शुक्रवार को एसएसबी के जवान उपनिरीक्षक तरुण कुमार के नेतृत्व में प्रेमनगर कालोनी के पास सीमा पर गश्त कर रहे थे। साधु के वेश में एक विदेशी नागरिक प्रतीत हो रहा व्यक्ति पगडंडी रास्ते सीमा के पीलर संख्या 517/1 की ओर जाता मिला। जवानों से उसे रोक कर पूछताछ की, तो वह जर्मनी का निवासी निकला। तलाशी के दौरान पासपोर्ट पर उसका नाम तोवियन मैक्सिमिलन रेहन निवासी जर्मनी मिला, लेकिन उसका वीजा समाप्त हो चुका था।

पुलिस ने भेजा जेल

पूछताछ में उसने बताया कि वीजा अवधि समाप्त होने के कारण वह पगडंडी रास्ते से नेपाल जाने के फिराक में था। उसे सनातन सभ्यता में काफी रुचि है, इसलिए वह धार्मिक किताबों के साथ साधु वेश में था। सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि एसएसबी की तहरीर पर पकड़े गए जर्मनी के नागरिक पर 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।                         

Spread the love

Better when you’re a Member