Welcome To Barwala Block (HISAR)

पनिहारी में बजरंग बली मंदिर से चोरी:20,000 रुपए का सामान और नकदी चोर लेकर फरार, पुजारी को गांव के नशेड़ियों पर शक

Share Now

बरवाला पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरी की तलाश शुरु कर दी है। - Dainik Bhaskar
बरवाला पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरी की तलाश शुरु कर दी है।

गाँव पनिहारी में बजरंग बली मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है। चोर मंदिर से हजारों रुपए का सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी का शक गांव के ही कुछ नशेड़ी लोगों पर है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। चोर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पनिहारी गांव के बजरंग बली मंदिर के नागा बाबा पुष्पेंद्र गिरी ने बरवाला पुलिस को बताया कि वह हरबंश वाला जोहड़ के पास बजरंग बली मंदिर में रहते हैं। मैं खनौरी डेरे गया था।

उसी रात अज्ञात लोगों ने बजरंग बली मंदिर से इन्वर्टर, बैटरी, एलसीडी, गैस सिलेंडर, वाद्य यंत्र व 20 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। हमें गांव के ही कुछ नशेड़ी लोगों पर चोरी का शक है।

पुजारी बाबा नागा पुष्पेंद्र गिरी ने मंदिर में चोरी करने वाले चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।

    © 2024. All rights reserved.