Welcome To Barwala Block (HISAR)

पनिहारी माइनर पर सिंचाई विभाग के बेलदारों पर कुल्हाड़ी से हमला: पानी चोरी रोकने पर विवाद; एक का सिर फटा

Share Now

पनिहारी माइनर पर सिंचाई विभाग के 3 बेलदारों पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वे माइनर में पानी की चोरी रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे। हमले में बेलदारों को गंभीर चोटें आई हैं। एक के सिर में डॉक्टरों को टांके लगाने पड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक बरवाला पनिहारी माइनर पर डाटा गांव के कुछ किसानों पर शनिवार की रात्रि को माइनर से पानी चोरी करने का आरोप लगा है। रात को जब माइनर से पानी चोरी किया जा रहा था तो वहां पर सिंचाई विभाग के बेलदारों ने पानी चोरी का विरोध किया। पानी चोरी करने वाले कुछ लोग बेलदारों को धमकाने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी ज्यादा हो गई। बात बिगड़ने पर बेलदारों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।

बेलदार के पांव पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया।
बेलदार के पांव पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया।

इसमें बेलदार कपिल, प्रदीप, संदीप घायल हो गए। इन पर हमले का आरोप डाटा गांव के जमीदारों पर लगा है। घायलों को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुभम ने बताया कि वारदात शनिवार रात की है। घायल बेलदारों का अभी इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की चोरी रोकने पर हमारे कर्मियों पर हमला किया गया है।

    © 2024. All rights reserved.