Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया:भजन आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में, मनु-सरबजोत को पिस्टल शूटिंग मिक्स्ड में ब्रॉन्ज

हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलिंपिक के टॉप गोल स्कोरर बन गए हैं। वे अब तक 4 गोल कर चुके हैं। - Dainik Bhaskar
हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलिंपिक के टॉप गोल स्कोरर बन गए हैं। वे अब तक 4 गोल कर चुके हैं।

पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को भारत को दूसरा मेडल मिला। शूटर मनु भाकर और सरबजोत ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट का ब्रॉन्ज जीत लिया। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय बनीं हैं। उन्होंने 2 दिन पहले (28 जुलाई) को 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था। उनसे अंग्रेज एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 में पेरिस गेम्स में 2 मेडल जीते थे।

शूटिंग के अलावा, भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराते हुए अजेय अभियान जारी रखा है। वहीं, भजन कौर विमेंस आर्चरी की इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि अंकिता भकत राउंड ऑफ-32 का मैच हार गई हैं। सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी बैडमिंटन के मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

भारत को शूटिंग में 12 साल बाद डबल मेडल
ओलिंपिक गेम्स की शूटिंग इवेंट में भारत को 12 साल के बाद डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में मेडल दिलाए थे।

दोनों ओलिंपिक मेडल के साथ मनु भाकर।
दोनों ओलिंपिक मेडल के साथ मनु भाकर।

मेडल विनर शूटर्स के बारे में…

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं। 22 साल की मनु ने पॉलिटिकल साइंस का कोर्स किया है। वे स्कूल टाइम में बॉक्सिंग, कराते सहित आधा दर्जन स्पोर्ट्स खेल चुकी हैं।

  • मनु भाकर का यह दूसरा मेडल है। वे 10 मीटर पिस्टल विमेंस इवेंट में मामूली अंतर से मेडल चूक गई थीं। मनु दूसरा ओलिंपिक खेल रही हैं।
  • मनु के पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है। उन्हें 2 अगस्त को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी उतरना है

सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला जिले के धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। उन्होंने DAV कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ाई पूरी की है। वे शुरुआत में फुटबॉल खेलते थे।

  • सरबजोत सिंह पहला ओलिंपिक गेम्स खेल रहे हैं। 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में थोड़े अंतर से मेडल चूक गए थे।
  • सरबजोत वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप और एशियाड में गोल्ड जीत चुके हैं। ​​​​​​​
Spread the love

Better when you’re a Member