Welcome to Barwala Block (Hisar)

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

पीएम श्री स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

          

सरसौद गांव के लापता व कागजात बडोपल नहर पर मिले

          

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

आरवी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट & कंप्यूटर सेंटर के MD ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

बरवाला के आरवी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट & कंप्यूटर सेंटर के MD श्री विक्रम जी ने सभी बरवाला वासियों को आजाद भारत के जश्न के दिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आज आजादी का दिन है। आज से ठीक 77 साल पहले यानी 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी मिलने के बाद से ही हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 150 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। इसे लोग खूब धूम धाम के साथ मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन हम उन शूरवीरों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। आजादी के इस महोत्सव को लोग झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर, भाषण देकर आदि  प्रोग्राम कर के खुशियाँ मनाते है

बरवाला के आरवी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट & कंप्यूटर सेंटर जो कि सभी सरकारी कंप्यूटर कोर्स करवाने के लिए प्रसिद्ध है , इसके साथ  देश प्रेम की भावना को बढ़ाने व् मिलकर देश सेवा के लिए सेंटर पर सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाता है क्युकि ये विद्यार्थी ही देश के कर्णधार है

इस दौरान सेंटर की विशेषता बताते हुए कहा कि कंप्यूटर के दौर में बेहतर तरीके से दी गयी शिक्षा काम आती है और आरवी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट & कंप्यूटर सेंटर बेहतरीन तरीके से थ्योरी और प्रैक्टिकल करवाई जाती है जिसमे बेसिक कंप्यूटर कोर्स , एडवांस TALLY ,सरकारी कंप्यूटर कोर्स ,वेब डिजाईन कोर्स , कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स आदि करवाए जाते है और सभी कोर्स की फीस भी बहुत कम है और गरीब परिवार से संबंधित विद्यार्थी के लिए स्पेशल छुट भी मिलती है  

 

Spread the love