बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत:गांव कुम्भा खेड़ा में हुआ सड़क हादसा, अज्ञात चालक के खिलाफ केस

बरवाला स्थित गांव कुंभा खेड़ा निवासी कर्ण सिंह ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उसके दो लड़के, दो लड़कियां हैं। मेरी लड़की एकता लड़की B.COM फाइनल Year में बरवाला सरकारी कॉलेज में पढ़ती थी। गत दिवस मेरी लड़की एकता इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर बरवाला कॉलेज से गांव कुंभा खेड़ा जा रही थी।

जब वह बरवाला से खरकड़ा के बीच माइनर मोड पर पहुंची तो सामने से खरकड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल अज्ञात चालक अपनी मोटरसाइकिल को लापरवाही व तेज रफ्तार से चलता हुआ आया। जिसने लड़की एकता की स्कूटी में सीधी टक्कर मारी, मेरी लड़की एकता सड़क पर गिर गई। जिससे उसके सिर में काफी चोट आई व शरीर पर चोटें आई।

चालक की नहीं हो पाई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि मुझे फोन पर सूचना मिली तो हमने उसे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। इलाज के दौरान एकता की सिर में लगी गम्भीर चोट के कारण मौत हो गई। बरवाला पुलिस ने कर्ण सिंह की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 106,281 BNS 2023 के तहत केस दर्ज किया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतका के पिता कर्ण सिंह।
मृतका के पिता कर्ण सिंह।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved