Welcome to Barwala Block (Hisar)

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

पीएम श्री स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

          

सरसौद गांव के लापता व कागजात बडोपल नहर पर मिले

          

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

हिसार में फैमिली आईडी अलग बननी हुई बंद:बिना बिजली मीटर शर्त के बनी थी आईडी, 2 जुलाई से सुचारू किया पोर्टल

प्रदेशभर में परिवार पहचान पत्र को अलग करवाने का प्रोसेस अब विभाग ने बंद कर दिया है। नागरिक अब अपना परिवार पहचान पत्र अलग नहीं बनवा पाएंगे। इससे पहले बिना किसी शर्तों के परिवार पहचान पत्र को अलग किया गया।

परिवार पहचान पत्र के पोर्टल से हटाया गया आईडी अलग करने का ऑप्शन। - Dainik Bhaskar

परिवार पहचान पत्र के पोर्टल से हटाया गया आईडी अलग करने का ऑप्शन।

प्रोसेस किया बंद

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेशभर में फैमिली आईडी अलग करवाने के लिए ऑप्शन खोला था। जिससे हजारों परिवारों ने अपनी फैमिली आईडी को अलग बनवा लिया। यह पोर्टल 2 जुलाई 2024 से सुचारु किया गया। फैमिली आईडी अलग करते समय परिवार पहचान पत्र संख्या और मोबाइल नंबर ओटीपी से अलग की गई। अब 20 अगस्त को फैमिली आईडी अलग बनवाने के प्रोसेस को बंद कर दिया गया। पोर्टल से अलग करने का ऑप्शन हटा दिया गया।

28,727 नए राशन कार्ड बने

सरकार ने परिवार पहचान के आधार पर प्रदेशभर में बीपीएल राशन कार्ड बनाये हुए है। पिछले दिनों फेमिली आईडी अलग करने के लिए खोले गए ऑप्शन से हिसार जिले में सरकारी डाटा के अनुसार 28 हजार 727 नए राशन कार्ड बने है। बीपीएल परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा तेल, चीनी, गेहूँ और बाजरा सहित अन्य राशन दिया जाता है। क्रीड विभाग द्वारा फैमिली आईडी अलग करवाने के लिए नए बिजली मीटर की शर्त अनिवार्य की हुई थी, जो चुनाव से पूर्व नागरिकों की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र अलग करवाने में बिजली मीटर की शर्त हटाकर नई आईडी बनाई गई।

Spread the love