Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

नारनौंद में बंद मकान से चुराए सोने-चांदी के जेवर:परिवार 3 दिन के लिए खाटू श्याम गया था; खिड़की उखाड़कर घुसे चोर

          

पृथ्वी पर आज लौटेंगे पोलारिस डॉन मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स:तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस होगा, रफ्तार 27,000Km प्रति घंटा

          

दलीप ट्रॉफी- 488 चेज कर रही इंडिया-डी 100 रन पार:रिकी भूई फिफ्टी पूरी कर चुके, दुबे और पडिक्कल पवेलियन लौटे

          

रिलेशनशिप- तलाक के बाद हार्दिक-नताशा कर रहे को-पेरेंटिंग:तलाक के बाद साथ मिलकर बच्चों को कैसे पालें, साइकोलॉजिस्ट की 8 सलाह

          

हिसार में 17 वर्षीय लड़के की मौत:फैक्ट्री में किसी काम से गया था, करंट लगने से हुई मौत

हिसार जिला में सेक्टर 9-11 में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में करंट लगने से मध्य प्रदेश के रहने वाले 17 वर्षीय सौरव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक सौरव की मौसी लक्ष्मी बाई के बयान पर पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई कर रही है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय सौरव मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था। एक पहले मध्य प्रदेश से हिसार आया था। हिसार में उसके मौसा कमलेश, चाचा अनिल रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में लक्ष्मी देवी ने बताया कि सेक्टर 9 -11 में सूर्य नगर का ठेकेदार सोनू काम कर रहा था। सौरभ किसी काम से वहां गया था

वहां पर मिक्सचर चल रही थी। इस दौरान सौरभ को करंट लग गया। उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वीरवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार वालों को सौंप दिया। मंगाली चौकी पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है।

Spread the love