Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में 17 वर्षीय लड़के की मौत:फैक्ट्री में किसी काम से गया था, करंट लगने से हुई मौत

Share Now

हिसार जिला में सेक्टर 9-11 में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में करंट लगने से मध्य प्रदेश के रहने वाले 17 वर्षीय सौरव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक सौरव की मौसी लक्ष्मी बाई के बयान पर पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई कर रही है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय सौरव मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था। एक पहले मध्य प्रदेश से हिसार आया था। हिसार में उसके मौसा कमलेश, चाचा अनिल रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में लक्ष्मी देवी ने बताया कि सेक्टर 9 -11 में सूर्य नगर का ठेकेदार सोनू काम कर रहा था। सौरभ किसी काम से वहां गया था

वहां पर मिक्सचर चल रही थी। इस दौरान सौरभ को करंट लग गया। उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वीरवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार वालों को सौंप दिया। मंगाली चौकी पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है।

    © 2024. All rights reserved.