Welcome to Barwala Block (Hisar)

रिलेशनशिप- हॉबी सिर्फ टाइम पास नहीं है:मेंटल हेल्थ रहेगी अच्छी, दूर होगा तनाव, आएगी अच्छी नींद, अपने शौक के लिए निकालें वक्त

          

जिला हिसार में सात विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 115 उम्मीदवार मैदान में

          

भिवानी में आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक:लघु सचिवालय में एक साथ कई कैंडिडेट पहुंचे; जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोर्चा संभाला

          

हांसी में बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था, मौके पर तोड़ा दम

          

बागवानी-जंगल में सैर से मिला रहा फायदा:मेंटल हेल्थ पर सबसे बड़े प्रयोग में साबित हुआ…दवाओं से बेहतर प्रकृति की शरण, इससे खुशियां बढ़ीं और चिंता घटी

          

बरवाला में किसान के घर से सिलेंडर और फोन चोरी:फोन के अंदर दो हजार रुपए रखे थे; पुलिस ने जांच शुरू की

बरवाला में जींद रोड़ पर बाईपास के पास किसान की ढाणी (खेत पर बने घर) में रात को चोर घुस गए और एक गैस सिलेंडर के साथ 2 मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सुरेश कुमार ने बताया कि वह बरवाला के वार्ड न. 9 का निवासी है और खेतीबाड़ी का कार्य करता है। फिलहाल परिवार सहित अपने खेत ढाणी जींद रोड नजदीक बाईपास बरवाला में रहता है । 20 अगस्त की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे खेत ढाणी में आकर मेरे खेत में बने कमरे के अंदर घुसकर एक सिलेंडर और दो मोबाइल चोरी कर लिए।

एक मोबाइल फोन के कवर के अंदर 2 हजार रुपए भी रखे थे।

Spread the love