बरवाला में किसान के घर से सिलेंडर और फोन चोरी:फोन के अंदर दो हजार रुपए रखे थे; पुलिस ने जांच शुरू की

बरवाला में जींद रोड़ पर बाईपास के पास किसान की ढाणी (खेत पर बने घर) में रात को चोर घुस गए और एक गैस सिलेंडर के साथ 2 मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सुरेश कुमार ने बताया कि वह बरवाला के वार्ड न. 9 का निवासी है और खेतीबाड़ी का कार्य करता है। फिलहाल परिवार सहित अपने खेत ढाणी जींद रोड नजदीक बाईपास बरवाला में रहता है । 20 अगस्त की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे खेत ढाणी में आकर मेरे खेत में बने कमरे के अंदर घुसकर एक सिलेंडर और दो मोबाइल चोरी कर लिए।

एक मोबाइल फोन के कवर के अंदर 2 हजार रुपए भी रखे थे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved