Welcome To Barwala Block (HISAR)

नशा तस्कर गिरफ्तार:डोडा पोस्त बरामद; बाइक पर सवार होकर जींद जा रहा था आरोपी, एक दिन की पुलिस रिमांड पर

Share

नारनौंद के राजथल गांव के पास से एक बाइक सवार युवक को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पनिहारी निवासी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने अदालत में पेश किया 1 दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि राजथल गांव से एक युवक बाइक पर सवार होकर भारी मात्रा में डोडा पोस्ट लेकर जींद की तरफ जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो नशीला पदार्थ डोडा पोस्त सहित काबू आ सकता है।

इसके बाद पुलिस ने जींद रोड पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के लिए युवक रोका और तहसीलदार तरुण प्रकाश को मौके पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 412 ग्राम​​​​​​​ डोडा पोस्त बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी के पास से डोडा पोस्त किससे लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करना समेत उसके पुराने आपराधिक मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.