Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

नशा तस्कर गिरफ्तार:डोडा पोस्त बरामद; बाइक पर सवार होकर जींद जा रहा था आरोपी, एक दिन की पुलिस रिमांड पर

नारनौंद के राजथल गांव के पास से एक बाइक सवार युवक को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पनिहारी निवासी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने अदालत में पेश किया 1 दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि राजथल गांव से एक युवक बाइक पर सवार होकर भारी मात्रा में डोडा पोस्ट लेकर जींद की तरफ जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो नशीला पदार्थ डोडा पोस्त सहित काबू आ सकता है।

इसके बाद पुलिस ने जींद रोड पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के लिए युवक रोका और तहसीलदार तरुण प्रकाश को मौके पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 412 ग्राम​​​​​​​ डोडा पोस्त बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी के पास से डोडा पोस्त किससे लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करना समेत उसके पुराने आपराधिक मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

Spread the love